नीले आसमान के पार जायेंगे

नीले आसमान के पार जायेंगे
मेरा यीशु रहता वहां
हम मिलेंगे बादलों पर
देखेगा सारा जहाँ

उसका कोई भी वादा
ना होता अधूरा
हर एक वादा
उसका होता है पूरा
उसका कोई भी वादा
उसके आने का वादा
भी होगा पूरा
देखेगा सारा जहाँ |

यह विश्वास मेरा
न होगा अधूरा
सपना यह मेरा
न होगा अधूरा
यह विश्वास मेरा
उसके संग हम रहेंगे
अपने यीशु के
देखेंगा सारा जहाँ |


सूची / song list

होम पेज / home page

जय जय प्रभु यीशु की

जय जय प्रभु यीशु की
जय जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ ख़ुशी के गीत
हे धरती हे आकाश
आया मसीह जग में
पाप को करने नाश |

खून की धरा बहती सूली से
जिससे धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने ह्रदय को
जिसमें रहे न दाग

ग्रहण करो तुम आज प्रभु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार |

वापस आता मेरा प्रभुजी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ |

हर दम होंगे साथ यीशु के
ख़ुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने त्य्म्हें भी
रहना तुम भी तैयार |


सूची / song list

होम पेज / home page

हल्लेलूयाह स्तुति महिमा हमेशा

हल्लेलूयाह स्तुति महिमा हमेशा
यीशु मसीह को देंगे
हल्लेलूयाह

क्रूस पर बलि द्वारा
अपना लहू बहाया
पाप को हटाकर
साफ है किया
हमको बचा लिया |

इस जीवन भर में
सदा तुझको ध्यान करूँगा
तेरा बल पाके
तेरी इच्छा जान के
आगे ही बढ़ता रहूँगा |

यीशु के पास आओ
और मुक्ति को अपनाओ
आशीष वह देगा
साथ अपने लेगा
कभी नहीं छोड़ेगा |


सूची / song list

होम पेज / home page

तेरे भवन मैं आया हूँ

तेरे भवन मैं आया हूँ
गीत और अर्पण लाया हूँ
जो भी है तुने दिया
करता हूँ तेरा शुक्रिया

मेरे यीशु, यीशु
यीशु

तू ही तो है मेरा सृजनहार
तेरी पावन दया से बसा है जहाँ
तू पवित्र है प्रभु तू है महान
तेरी स्तुति महिमा करे बार बार


सूची / song list

होम पेज / home page

हो जय जयकार

हो जय जयकार
जय जयकार करें

वो है हमारा राजा राजा
दुःख संकट से बचाता बचाता
हम पर आपनी करुणा करता
और करता उपकार
क्यों न उस पर तन मन वारे
दे अपना अधिकार

स्वर्ग है उसका सिंहासन सिंहासन
पृथ्वी बनी है आसन आसन
आकाश उसकी महिमा बताये
हस्त कला को दिखाए
सारी पृथ्वी उसकी रचना
उसका ही प्रताप

उस पर जिसका भरोसा भरोसा
वो तो कभी न डिगेगा डिगेगा
चाहे बीमारी चाहे गरीबी
चाहे हो अकाल
सब संकट से सब कष्टों से
हो जायेगा पार


सूची / song list

होम पेज / home page

प्रभु का धन्यवाद करूँगा

प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं
जय ज़रूर पाऊंगा

न, देगी मुझे, दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती ख़ुशी मुझको

मेरी जिंदगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी न डरूंगा, कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े

कितना अच्छा है वह
कितना धन्य है वह
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरी करता है वह
कोई घटी नहीं मुझको

मेरी आयु के दिन पग-पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
एक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना


सूची / song list

होम पेज / home page

यहोवा चरवाहा मेरा

यहोवा चरवाहा मेरा
कोई घटी मुझे नहीं है
हरी चरईयों में मुझे
स्नेह से चराता वह है

मृतु के अन्धकार से
मैं जो जाता था
प्रभु यीशु करुणा से
तसल्ली मुझे दी है

शत्रुओं के सामने
मेज़ को बिछाता है
प्रभु ने जो तैयार की
मन मेरा मगन है

सिर पर वह तेल मला है
अभिषेक मुझे किया है
दिल मेरा भर गया है
और उमड़ भी रहा है

सर्वदा प्रभु के घर में
करूँगा निवास जो में
करुणा भलाई उसकी
आनन्दित मुझे करती है


सूची / song list

होम पेज / home page

मुक्ति दिलाए यीशु नाम

मुक्ति दिलाए यीशु नाम
शान्ति दिलाए यीशु नाम

चरनी में तुने जन्म लिया यीशु
क्रूस पर हुआ बलिदान

हम सबके पापों को मिटाने
यीशु हुआ बलिदान

यीशु दया का बहता सागर
यीशु है दाता महान

हम पर भी यीशु कृपा करना
हम हैं पापी नादान

क्रूस पर अपना खून बहाया
सारा चुकाया दाम


सूची / song list

होम पेज / home page

सम्भाल प्रभु जी

सम्भाल प्रभु जी, जीवन के हर पल में
अभी तक तुने सम्भाला हमको
आगे भी अगुवाई कर

जैसे मुर्गी बच्चों को पंखों तले छिपाती
वैसे ही तेरी छाया बना है शरणस्थान

सनातन के यहोवा, तू ही हमारा गाढ़ है
तेरे वचन से हमारे जीवन में ज्योति आई

वायदा यह तुने किया, छोड़े न कभी मुझे
खिंचा है रूप मेरा, हथेली में अपनी

हे यीशु तेरा यह प्यार, वर्णन से है ये अपार
हाथों से हाथ मिलाया आसमानी बाप से हमारा


सूची / song list

होम पेज / home page

अब्राहम के साथ परमेश्वर की वाचा

यह ऑडियो AI आवाज़ द्वारा पढ़ा गया है

बाढ़ के कई वर्षों के बाद, संसार में बहुत से लोग रहा करते थे, और उन्होंने फिर से परमेश्वर के और एक दूसरे के विरुद्ध पाप किया। क्योंकि वे सब एक ही भाषा बोला करते थे, इसलिए वे एक साथ इकट्ठा हुए और संसार को भर देने के परमेश्वर के आदेश के बजाए एक नगर को बनाया।

वे बहुत घमंडी थे, और उनको कैसा जीवन जीना चाहिए इस बारे में वे परमेश्वर के आदेश का पालन करना नहीं चाहते थे। यहाँ तक कि उन्होंने एक ऐसी मीनार को बनाना आरम्भ किया जो स्वर्ग तक पहुँचेगी। परमेश्वर ने देखा कि अगर वे एक साथ मिल कर बुराई करते रहेंगे, तो वे बहुत से पापी कामों को कर सकते हैं।

इसलिए परमेश्वर ने उनकी भाषा को बहुत सी विभिन्न भाषाओं में बदल दिया और उन लोगों को सारे संसार में फैला दिया। जिस नगर को उन्होंने बनाना आरम्भ किया था वह बाबेल कहलाया, जिसका अर्थ है “गड़बड़ी”।

कई सौ वर्षों के बाद, परमेश्वर ने अब्राम नाम के एक मनुष्य से बात की। परमेश्वर ने उससे कहा, “अपने देश और परिवार को छोड़ कर उस देश को चला जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा। मैं तुझे आशीष दूँगा और तुझसे एक बड़ी जाति बनाऊँगा। मैं तेरा नाम महान करूँगा। जो तुझे आशीष दे मैं उसे आशीष दूँगा, और जो तुझे श्राप दे मैं उसे श्राप दूँगा। तेरे कारण संसार के सारे कुल आशीष पाएँगे।”

अतः अब्राम ने परमेश्वर की बात मानी। उसने अपने सारे सेवकों और अपनी सारी सम्पत्ति समेत अपनी पत्नी सारै को लिया और कनान देश को चला गया जो परमेश्वर ने उसे दिखाया था।

जब अब्राम कनान पहुँचा तो परमेश्वर ने उससे कहा, “अपने चारों ओर देख। मैं तुझे यह सारा देश दूँगा और तेरे वंशज हमेशा के लिए इस पर अधिकार रखेंगे।” तब अब्राम उस देश में बस गया।

मलिकिसिदक नाम का एक पुरुष था जो सर्वोच्च परमेश्वर का याजक था। एक दिन जब अब्राम युद्ध करने के बाद आ रहा था तो वह और अब्राम मिले। मलिकिसिदक ने अब्राम को आशीष दी और कहा “सर्वोच्च परमेश्वर जो स्वर्ग और पृथ्वी का स्वामी है वह तुझे आशीष दे।” फिर अब्राम ने युद्ध में जीती हुई सब चीजों का दशमांश मलिकिसिदक को दिया।

कई वर्ष बीत गए, परन्तु अभी भी अब्राम और सारै के कोई पुत्र नहीं था। परमेश्वर ने अब्राम से बात की और फिर से प्रतिज्ञा की कि उसका एक पुत्र उत्पन्न होगा और जैसे आकाश में तारे हैं वैसे ही उसके बहुत से वंशज होंगे। अब्राम ने परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर विश्वास किया। परमेश्वर ने घोषणा की कि अब्राम एक धर्मी जन था क्योंकि उसने परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर विश्वास किया था।

तब परमेश्वर ने अब्राम से एक वाचा बाँधी। सामान्य रूप से, एक वाचा दो दलों के बीच में एक दूसरे के लिए कामों को करने का एक समझौता होता है। परमेश्वर ने अब्राम से वह प्रतिज्ञा तब की थी जब अब्राम सो रहा था, परन्तु वह तब भी परमेश्वर को सुन सकता था। परमेश्वर ने कहा, “मैं तेरे शरीर से उत्पन्न करके तुझे तेरा एक निज पुत्र दूँगा। मैं तेरे वंशजों को यह कनान देश देता हूँ।” परन्तु अभी भी अब्राम को कोई पुत्र नहीं था।

उत्पत्ति अध्याय 11-15 से एक बाइबल की कहानी

यह गाना एआई द्वारा निर्मित किया गया है


पुराने नियम से बाइबल की कहानियाँ / Old Testament Stories