नीले आसमान के पार जायेंगे

नीले आसमान के पार जायेंगे
मेरा यीशु रहता वहां
हम मिलेंगे बादलों पर
देखेगा सारा जहाँ

उसका कोई भी वादा
ना होता अधूरा
हर एक वादा
उसका होता है पूरा
उसका कोई भी वादा
उसके आने का वादा
भी होगा पूरा
देखेगा सारा जहाँ |

यह विश्वास मेरा
न होगा अधूरा
सपना यह मेरा
न होगा अधूरा
यह विश्वास मेरा
उसके संग हम रहेंगे
अपने यीशु के
देखेंगा सारा जहाँ |


सूची / song list

होम पेज / home page

Leave a comment